Chhattisgarh : राहुल की सभा में उमड़ा जनसैलाब, केन्द्र व राज्य सरकार पर बोला हमला

कवर्धा (छत्तीसगढ़) : प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोर्चा संभालने बुधवार को कवर्धा पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मो. अकबर एवं ममता चंद्राकर के पक्ष में आमसभा को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे। राहुल ने कई मुद्दों पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया। राहुल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी पदों पर भर्ती का मामला उठाते हुए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, यहां 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चररों की कमी है। 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं, पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर भी राहुल ने मोदी पर तीखा हमला बोला।

राहुल ने कहा देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, गरीब जनता से केरोसिन छीनकर सरकार गैस का भी दाम बढ़ा रही है। सरकार 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ किया लेकिन देश के किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। कर्ज की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं, राहुल ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर ही सरकार किसानों का सारा कर्ज माफ करेगी। किसानों को बोनस दिया जाएगा, भाजपा सरकार ने जो दो साल का बोनस किसानों को नहीं दिया कांग्रेस की सरकार उस दौरान का बोनस भी देगी। और किसानों से 2500 रुपये समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदा जाएगा। जिले के हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री खोली जाएगी, उस फैक्ट्री में किसानों की सब्जियां और फलों को फूड प्रोसेसिंग के लिए लिया जाएगा, उस फैक्ट्री में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com