पिता से विवाद के चलते एथलीट परविंदर चौधरी ने फांसी लगाई

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एथलीट परविंदर चौधरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परविंदर ने एथलीट हॉस्टल के प्रथम तल पर अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी की। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। दक्षिण जिले के डीसीपी विजय कुमार के अनुसार मंगलवार देर रात करीब नौ बजे पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एथलीट परविंदर चौधरी ने फांसी लगाई है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि परविंदर चौधरी को उसके कोच हरकमलजीत सिंह ने अन्य छात्रों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह परविंदर ने दम तोड़ दिया। परविंदर मूलत: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ का रहने वाला था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार परविंदर का मंगलवार सुबह अपने पिता से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद से वो पूरे दिन काफी परेशान था। शाम को उसने अपना कमरा बंद कर लिया और काफी देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों को शक हुआ। फिलहाल पुलिस मृतक परविंद के परिजनों व होस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। परविंदर ने 100 और 200 मीटर की रेस के लिये भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं वर्ष 2017 में परविंदर ने बैंकॉक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौड़ और युवा एशिया एथलेटिक का प्रतिनिधित्व किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com