धनश्री वर्मा को मिला बिग बॉस का ऑफर, युजवेंद्र चहल संग तलाक की वजह आएगी सामने?

तलाक के बाद धनश्री वर्मा टीवी और ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. खबर है, उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के लिए अप्रोच किया गया है.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों ने आखिरकार तलाक ले लिया है और अपनी राहें अलग कर ली हैं.

इस बीच धनश्री वर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि तलाक के बाद धनश्री वर्मा टीवी और ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के लिए अप्रोच किया गया है. इससे पहले उन्हें एक टीवी शो का भी ऑफर मिल चुका है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

रियालिटी शो में दिखेंगीं धनश्री?

धनश्री वर्मा लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही ओटीटी (Bigg Boss OTT 4) पर डेब्यू कर सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 4 के लिए धनश्री वर्मा को न्योता भेजा गया है. इतना ही नहीं इससे पहले उन्हें रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 का भी ऑफर आया था. हालांकि इन खबरों की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं, धनश्री वर्मा ने भी अब तक इन दोनों ही खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन इस बीच उनके फैंस इस खबर से काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और लोगों का कहना है कि अगर धनश्री बिग बॉस के घर में कैद होती हैं तो उनके और चहल की शादी टूटने की सच्चाई भी सामने आ सकती है.

 

पिछले महीने हुआ था तलाक

बिग बॉस ओटीटी 4 कि बात करें तो शो को लेकर इन दिनों कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे हैं. खबर है कि धनश्री के अलावा शो के मेकर्स ने अपूर्वा मुखीजा को भी ऑफर भेजा है.अपूर्वा समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र कमेंट करने के बाद से चर्चा में आई थीं. वहीं, धनश्री वर्मा की बात की जाए तो वो अपने तलाक को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

पिछले महीने ही उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लिया था. दोनों के तलाक के पीछे की असली वजह तो आजतक सामने नहीं आई है. फिलहाल यही कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमती से ये रिश्ता खत्म किया है. इस बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश (RJ Mahvash) के साथ जुड़ रहा है. दोनों की डेटिंग की खबरें काफी तेज हो गई हैं. हालांकि इस मामले में आरजे महवाश कह चुकी हैं कि वो सिंगल हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com