डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अधिकांश देशों पर टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने दो अप्रैल को ही टैरिफ का ऐलान किया. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि ट्रंप का फैसला उन पर ही भारी पड़ने वाला है. ट्रंप द्वारा शुरू की गई नई इंपोर्ट नीति के कारण अमेरिका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी जगुआर और लैंडरोवर (जेएलआर) ने अपने कारों की सप्लाई को अमेरिका में फिलहाल के लिए रोक दिया है. दोनों ही कंपनी का मालिकाना अधिकार टाटा मोटर्स के पास है. जगुआर और लैंडरोवर का निर्माण ब्रिटेन में होता है.
ये है पूरा मामला
टाटा मोटर्स के जेएलआर सेक्शन ने टैरिफ के ऐलान के कारण ब्रिटेन में बनने वाली अपनी कारों की सप्लाई को अमेरिका में रोकने का फैसला किया है. जेएलआर सेक्शन के एक प्रवक्ता ने ही खुद इस बात की जानकारी दी है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी बाजार जेएलआर के लिए बहुत अहम है. हम अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ नई दिशा में काम कर रहे हैं. फिलहाल अमेरिका में सप्लाई कुछ ही समय के लिए बंद की गई है. हम फिलहाल मीडियम और लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि वे इंपोर्ट होने वाले ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप का ये फैसला तीन अप्रैल से लागू भी हो गया है. बता दें, जेएलआर ने पहले कहा था कि उसके लग्जरी ब्रांडों की अपील वर्ल्डवाइड है. वे बाजार की बदलती स्थितियों से उभरना जानते हैं.
अमेरिका है बड़ा बाजार
बता दें, जेएलआर की अमेरिकी बाजार में अच्छी पैठ है. वित्त वर्ष 2024 में जेएलआर ने चार लाख कारों का निर्माण किया था. कंपनी की कुल बिक्री की 23 प्रतिशत अमेरिकी बाजार में हुई थी. सभी कारें ब्रिटेन स्थित मैनुफैक्चरिंग यूनिट में ही बनी थीं.