यूटीटी सीजन 6 : द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रमन सुब्रमण्यम सहित पांच कोच करेंगे पदार्पण

अहमदाबाद। द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले रमन सुब्रमण्यन, जर्मनी के जाने-माने कोच क्रिस फिफर (जिन्होंने शरथ कमल और मनिका बत्रा जैसे बड़े खिलाड़ियों को ट्रेन किया है), सीनियर कोच पावेल रेहोरेक और जूलियन गिरार्ड, और भारत के पहले नंबर के खिलाड़ी रह चुके जुबिन कुमार पहली बार अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सीजन में कोचिंग करते हुए दिखेंगे। ये सभी यूटीटी में कोचिंग डेब्यू करेंगे।

इस बार पहली बार टीमों को अपनी पसंद के कोच चुनने की आजादी दी गई है। पहले उन्हें ‘कोच ड्राफ्ट’ के जरिए कोच चुनना पड़ता था।

वहीं, डेब्यूटेंट्स के साथ, पिछली बार भी कोचिंग कर चुके एलेना तिमिना, पराग अग्रवाल, सुभोजित साहा, सौम्यदीप रॉय और सचिन शेट्टी एक बार फिर यूटीटी खिताब जीतने के इरादे से लौट रहे हैं।

यह लीग टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत नीरज बजाज और वीटा दानी द्वारा आयोजित की जाती है। इस बार 29 मई से 15 जून तक पहली बार अहमदाबाद के ईकेए एरीना में यह मुकाबले होंगे।

रमन सुब्रमण्यम, जो 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं, अब दबंग दिल्ली टीटीसी का नेतृत्व करेंगे और पहली बार कोचिंग कर रहे जूलियन गिरार्ड के साथ मिलकर नई कोचिंग जोड़ी बनाएंगे। क्रिस फिफर, जो 2022 से भारतीय टेबल टेनिस में योगदान दे रहे हैं, इस बार अहमदाबाद एसजी पिपर्स के कोच होंगे। जबकि रेहोरेक का कोचिंग करियर तीन दशकों से अधिक लंबा है।

कोलकाता थंडरब्लेड्स की कोचिंग में पहली बार जुबिन कुमार उतरेंगे। अनुभवी कोचों में एलेना तिमिना, सचिन शेट्टी और वेस्ना ओजस्टेर्सेक लगातार छठी बार यूटीटी में कोचिंग करेंगे।

यूटीटी के आयोजकों का कहना है कि इस बार कोचिंग पैनल और भी मजबूत हुआ है। टीमों को खुद अपने कोच चुनने की आजादी मिली है, जिससे वे अपनी रणनीति के अनुसार कोचिंग स्टाफ तैयार कर सकते हैं। इससे मुकाबला और रोमांचक होगा, और खिलाड़ियों को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा।

गत विजेता गोवा चैलेंजर्स ने अपने सीजन 4 का खिताब जिताने वाले कोचिंग जोड़ी एलेना तिमिना और पराग अग्रवाल को फिर से शामिल किया है। यू मुम्बा टीटी ने जॉन मर्फी को विदेशी कोच के रूप में बनाए रखा है, जबकि पीबीजी पुणे जैगुआर्स ने वेस्ना ओजस्टेर्सेक और पूर्व चैंपियन सुभोजित साहा को शामिल किया है।

कोलकाता थंडरब्लेड्स ने जुबिन कुमार के साथ स्वीडन के कोच टोबियास बर्गमैन को शामिल किया है, जबकि चेन्नई लायंस ने सौम्यदीप रॉय और जर्मनी के ट्रेनर जॉर्ग बिट्जिगियो को लिया है।

जयपुर पैट्रियट्स ने सचिन शेट्टी और पहली बार यूटीटी कोचिंग कर रहे पावेल रेहोरेक को शामिल किया है, जबकि अहमदाबाद एसजी पाइपर्स की जिम्मेदारी सोमनाथ घोष और क्रिस फाइफर को दी गई है।

टीमें और उनके कोच :

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स : सोमनाथ घोष, क्रिस फाइफर (जर्मनी)

जयपुर पैट्रियट्स : सचिन शेट्टी, पावेल रेहोरेक (चेक गणराज्य)

पीबीजी पुणे जैगुआर्स: सुभोजित साहा, वेस्ना ओजस्टेर्सेक (स्लोवेनिया)

गोवा चैलेंजर्स: पराग अग्रवाल, एलेना तिमिना (नीदरलैंड्स)

दबंग दिल्ली टीटीसी: रमन सुब्रमण्यम, जूलियन गिरार्ड (फ्रांस)

यू मुम्बा टीटी: जय मोडक, जॉन मर्फी (आयरलैंड)

कोलकाता थंडरब्लेड्स: जुबिन कुमार, टोबियास बर्गमैन (स्वीडन)

चेन्नई लायंस: सौम्यदीप रॉय, जॉर्ग बिट्जिगियो (जर्मनी)

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com