झारखंड के पलामू में 12 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या

पलामू। झारखंड के पलामू में 12 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।

बुधवार की देर रात आरोपी टिंकू शर्मा के घर से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई की।

घटना के खिलाफ बुधवार और गुरुवार को स्थानीय लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। बच्ची शहर के कांदू मोहल्ले की रहने वाली थी। वह मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी।

बुधवार की दोपहर वह घर के पास से लापता हो गई। घर वालों ने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इस बीच मोहल्ले के टिंकू शर्मा ने बताया कि बच्ची उसके पास आई थी और आम मांग रही थी। उसने उसे उसी समय वापस घर भेज दिया था।

लोगों ने मोहल्ले में कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें टिंकू शर्मा बच्ची को अपने साथ लेकर जाता दिखा। उससे लोगों ने पूछताछ की तो वह तरह-तरह के बहाने बनाता रहा।

आखिरकार लोगों ने उसके बंद घर को खुलवाकर तलाशी ली तो बच्ची का नग्न शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। शव को देखकर लोग काफी उग्र हो गए और आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करते हुए आरोपी को भीड़ से बचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार देर रात लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम किया। गुरुवार को भी लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पुलिस को दिन में ही सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com