28 साल की उम्र में उजड़ गया सुहाग, फंदे से लटककर पति ने दी जान, एक-पल में तबाह हो गई एक्ट्रेस की हंसती-खेलती जिंदगी

टीवी की वो मशहूर एक्ट्रेस, जिनकी ऑनस्क्रीन जिंदगी तो बेहद सफल रही, लेकिन उनकी ऑफस्क्रीन जिंदगी बेहद ही दुखद रही. जिसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के हसीन सपने देखे, उसने बीच सफर में ही उनका साथ हमेशा के लिए छोड़ दिया. शादी के 4 साल बाद ही एक्ट्रेस के पति ने खुदखुशी कर हर किसी को हैरान कर दिया.

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

यहां जिस एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है, वो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख हैं. मयूरी देशमुख टीवी शो ‘इमली’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो के किरदार से वह घर-घर मशहूर हो गई थीं. हालांकि मयूरी ने अपने एंक्टिग करियर की शुरुआत 2014 में मराठी फिल्मों से की थी. इसी दौरान मयूरी देशमुख की मुलाकात आशुतोष भाकरे से हुई थी, जो कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रह चुके हैं. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली.

पति ने कर ली थी खुदखुशी

मयूरी और आशुतोष जिंदगी की नई शुरुआत करके काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. लेकिन पता नहीं किसकी नजर लग गई और एक पल में ही दोनों की हस्ती खेलती गृहस्थी उजड़ गई. साल 2020 में अचानक एक दिन मयूरी के पति ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जब आशुतोष के माता-पिता घर आए तो उन्होंने देखा कि बेटे की लाश फंदे पर झूल रही थी. ये नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आंखों के आगे अंधेरा छा गया, लगा जैसे दुनिया ही उजड़ गई.

28 साल की उम्र में उजड़ गया था एक्ट्रेस का सुहाग

वहीं पति की मौत से मयूरी देशमुख भी टूट के बिखर गई. महज 28 साल की उम्र में एक्ट्रेस का सुहाग उजड़ गया. जिससे प्यार किया, वह उन्हें अकेला छोड़कर चला गया. पुलिस ने उस वक्त आशुतोष की मौत की एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट फाइल की थी. वहीं पति के गुजर जाने के बाद मयूरी ने अपना जिंदगी अकेले ही काटना बेहतर समझा. उन्होंने न तो दोबारा घर बसाया और ना ही फिर से शादी के बारे में भी सोचा.वह आज भी अपने ससुरवालों की लाडो बनकर रहती हैं. हालांकि आशुतोष ने खुदकुशी क्यों की थी, आजतक इसकी वजह सामने नहीं आई और ना ही मयूरी या परिवार के किसी सदस्य ने इसपर कभी कुछ कहा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com