म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप का तांडव, सामने आया वीडियो

म्यांमार और थाईलैंड से सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो भूकंप के दौरान रिकॉर्ड किए गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई इमारतें ढहते हुए नजर आ रही हैं.

म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए तेज भूकंप ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई, जबकि एक अन्य झटका 7.0 तीव्रता का था. भूकंप इतना तेज था कि लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इमारतों को ताश के पत्तों की तरह गिरते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में म्यांमार की एक बहुमंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में धराशायी होती नजर आ रही है.

म्यांमार में भारी नुकसान कई इमारतें ढहीं

भूकंप का केंद्र म्यांमार के मांडले क्षेत्र में बताया जा रहा है. कई इमारतें गिरने की खबरें सामने आई हैं, जिसमें जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

बैंकॉक में भी महसूस हुए झटके

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहां भी कई ऊंची इमारतों में कंपन महसूस किया गया, जिससे घबराए लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. राहत-बचाव दल तुरंत हरकत में आ गए और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है.

नेपाल के भूकंप की यादें ताजा

इस तबाही के बाद सोशल मीडिया पर नेपाल में 2015 में आए भूकंप की चर्चा होने लगी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. लोग इस भूकंप को भी उसी स्तर का मान रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान को लेकर चिंता जता रहे हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी

म्यांमार और थाईलैंड की सरकारें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. विशेषज्ञों ने आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटकों) की संभावना जताई है, जिससे अगले 24 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

भारत में भी हल्के झटके महसूस किए गए

वहीं भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में हल्के झटके दर्ज किए गए, हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com