उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की कहानी जल्द ही पर्दे पर दिखने वाली है. उनकी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला लुक रिवील कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिनका मकसद था गोरखपुर के प्रमुख हिंदू मंदिर गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बनकर योग और अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को जानना. लेकिन फिर एक दिन ऐसा आया जब जनता ने उन्हें सरकार बना दिया. जी हां, शायद आप सब ने योगी आदित्यनाथ को अब तक बतौर सीएम के रुप में ही देखा होगा, लेकिन आपको बता दें कि उनका जीवन चुनौतियों और परिवर्तन से भरा रहा है. उनके शिष्य बनने से लेकर सीएम बनने तक की कहानी काफी दिलचस्प और इस्पायरिंग है. जो लोग योगी आदित्यनाथ की जिंदगी के बारे में नहीं जानते हैं वो अब जल्द ही उनकी कहानी को फिल्मी पर्दे पर देख पाएंगे.