एप्पल ने अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2025 को लेकर की घोषणा

क्यूपर्टिनो (कैलिफ़ोर्निया)। टेक दिग्गज एप्पल ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी 9 से 13 जून तक अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) की ऑनलाइन मेजबानी करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डेवलपर्स और छात्रों को 9 जून को एप्पल पार्क में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान व्यक्तिगत रूप से जश्न मनाने का अवसर भी मिलेगा।

सभी डेवलपर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध इस कार्यक्रम में एप्पल सॉफ्टवेयर में लेटेस्ट एडवांसमेंट को प्रदर्शित किया जाएगा।

डेवलपर्स को सपोर्ट करने के क्रम में एप्पल अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के साथ एप्पल उन्हें विशेषज्ञों तक पहुंच प्रदान करेगा। साथ ही डेवलपर्स को नए टूल, फ्रेमवर्क और सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

एप्पल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के उपाध्यक्ष सुसान प्रेस्कॉट ने कहा, हम अपनी ग्लोबल डेवलपर कम्युनिटी के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी के एक और अविश्वसनीय वर्ष को मनाने के लिए उत्साहित हैं।

प्रेस्कॉट ने कहा, हम लेटेस्ट टूल और टेक्नोलॉजी को साझा करने के लिए उत्सुक हैं। नए टूल और टेक्नोलॉजी डेवलपर्स को सशक्त बनाएंगें और उन्हें इनोवेशन को जारी रखने में मददगार होंगे।

डेवलपर्स और छात्र कीनोट में शामिल होकर लेटेस्ट एप्पल सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी की खोज कर सकेंगे।

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी25 को एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, डेवलपर ऐप और वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। इस वर्ष के सम्मेलन में वीडियो सेशन और ऑनलाइन लैब में एप्पल इंजीनियरों और डिजाइनरों से जुड़ने के अवसर होंगे।

कंपनी की ओर से कहा गया, एप्पल नेक्स्ट जनरेशन डेवलपर्स को स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के जरिए सपोर्ट करने पर गर्व महसूस करता है। एप्पल के अनेकों कार्यक्रमों में से एक यह कार्यक्रम उद्यमियों, कोडर्स और डिजाइनरों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है।

इस वर्ष के आवेदकों को उनकी स्थिति के बारे में 27 मार्च को सूचित किया जाएगा और विजेता एप्पल पार्क में विशेष कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 50 प्रतिष्ठित विजेताओं, जिन्हें आउटस्टैंडिंग सबमिशन के लिए मान्यता दी गई है, को तीन दिवसीय अनुभव के लिए क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में आमंत्रित किया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com