कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, मैंने कल भी कहा था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर वे देश के नागरिकों को सौगात देना चाहते हैं तो यहां 25 करोड़ आबादी मुसलमानों की है, 32 लाख किट से काम नहीं चलेगा। एक किट से किसी गरीब का पेट नहीं भरेगा। देश में मुसलमानों की 95 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गरीब है। प्रधानमंत्री अगर मुसलमानों को सौगात देना चाहते हैं तो उन्हें शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और मोहब्बत की सौगात देनी चाहिए।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, मुझे आज पटना जाना था, लेकिन एक स्वास्थ्य समस्या के कारण मुझे अस्पताल जाना है। हालांकि, पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और मुसलमान बहुत अधिक उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं। वे निश्चित रूप से लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाएंगे।
इससे पहले सौगात-ए-मोदी को लेकर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा था कि भाजपा के पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा था कि आपने कभी मगरमच्छ का मुंह देखा है। मुंह जब खोलता है तो लगता है कि हंस रहा है। लेकिन, उसके नजदीक जाएंगे तो वह आपको निगल जाएगा। भाजपा का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अब उन्होंने मुसलमानों को खुश करने के लिए सौगात-ए-मोदी दे दिया है। भाजपा की हरकतों से दुनिया वाकिफ है। इनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के दिन इससे बढ़िया मजाक सुनने को नहीं मिल सकता था।