मणिपुर में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर हथियार और विस्फोटक बरामद किए। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि चुराचांदपुर जिले में डांपी रिज के तलहटी में स्थित माओजांग और डांपी गांवों के पास अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, एक .303 राइफल, एक 12 बोर राइफल, एक डबल बैरल राइफल, एक मॉडिफाइड एसकेएस राइफल, दो लॉन्ग रेंज मोर्टार, दो नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, 11 कारतूस (7.62 मिमी), तीन पाइप बम, दो हेलमेट, एक बुलेटप्रूफ जैकेट कवर और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया।

इंफाल पश्चिम जिले में शमुसांग शांतिपुर मानिंग लाइकाई के पास तलाशी में एक एसएलआर राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, दो नंबर 36 हैंड ग्रेनेड (डेटोनेटर के बिना), तीन ग्रीन स्मोक हैंड ग्रेनेड, चार ट्यूब लॉन्चिंग आईए, दो बाओफेंग सेट, एक स्मोक ग्रेनेड, तीन हेड गियर और दो एलएमजी मैगजीन मिले। इसके अलावा इंफाल पूर्व जिले के सैजंग लाइचिंग क्षेत्र में तलाशी में एक .22 राइफल, एक 12 डबल बैरल राइफल, चार 51 मिमी मोर्टार, एक 9 मिमी पिस्तौल, आठ नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, दो आईईडी, पांच स्टन ग्रेनेड, दस टीयर स्मोक ग्रेनेड, दो बाओफेंग सेट, चार ट्यूब लॉन्चिंग और 60 कारतूस (7.62 मिमी) बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, टेंगनूपाल जिले के लोकचाओ क्षेत्र में अभियान में एक देशी निर्मित 9 मिमी पिस्तौल, दो लॉन्ग रेंज इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, छह आईईडी (लगभग 12 किग्रा), पांच हैंड ग्रेनेड, दो 9 मिमी लाइव राउंड, चार एके लाइव राउंड, तीन 7.62 मिमी एसएलआर लाइव राउंड, नौ लॉन्ग रेंज इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार राउंड और दो मोटरोला आरएस सेट बरामद हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com