पाकिस्तान से 2023 में अपने प्यार की खातिर भारत आईं सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई है. ये बच्चा सीमा और सचिन मीणा का है.
साल 2023 में भारत में उस वक्त सोर मच गया, जब अपने प्यार के खातिर सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भारत आ गई थी. हर ओर बस सीमा की ही चर्चा होने लगी थी. वहीं, अब सीमा पांचवी बार मां बन गई है. ये बच्चा सीमा और सचिन मीणा का है. सीमा ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद से सीमा और सचिन बेहद खुश हैं. बता दें, सीमा के 4 बच्चे पहले से हैं, जो उनके पहले पति से हैं.
पांचवी बार मां बनीं सीमा
पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने एक बच्ची (Seema Haider Daughter) को जन्म दिया है. परिवार की ओर से कहा गया है कि सीमा और उनका बच्चा दोनों ठीक है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सीमा का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘यह खुशी का पल न सिर्फ मीणा समाज के लिए, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए है, जिसमें सभी धर्म, जाति, समुदाय, और क्षेत्र के लोग शामिल हैं जो सीमा और सचिन से प्यार करते हैं और सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं.’ बता दें, एपी सिंह को सीमा ने अपना भाई बनाया है और उन्हें राखी भी बांधती हैं.
नेपाल के रास्ते आई थी भारत
बता दें, सीमा हैदर को पबजी खेलते हुए सचिन मीणा (Sachin Meena) से प्यार हो गया था. जिसके बाद वो अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. फिर उन्होंने भारत आकर सचिन से शादी की और अब ग्रेटर नोएडा में अपने पति के साथ रह रही हैं.सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. फिलहाल, सीमा को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं दी गई है. लेकिन उनकी बेटी को भारतीय नागरिकता ही दी जाएगी. वहीं, अब जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में सचिन और सीमा की बच्ची का नामकरण किया जाएगा.