जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड की जाति पर उठे सवाल, ‘दलित’ कहे जाने पर शिखर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को उनकी जाति को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.

 बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर तो लाइमलाइट में रहती ही हैं. वहीं, हसीना के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) की चर्चा आए दिन होती रहती हैं. शिखर स्काई फोर्स से डेब्यू करने एक्टर  वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के भाई हैं. शिखर को अक्सर फिल्मी सितारों के साथ देखा जाता है. वहीं, जान्हवी के साथ भी वो अक्सर नजर आते रहते हैं. इस बीच शिखर को सोशल मीडिया पर उनकी जाति को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. चलिए जानते हैं शिखर ने क्या कहा.

जान्हवी के बॉयफ्रेंड की जाति पर उठे सवाल

दरअसल, शिखर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि लोग उनकी जाति पर सवाल कर रहे हैं. शिखर ने दिवाली पर पालतू कुत्तों के साथ जो तस्वीर शेयर कि थी. इस पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किया- ‘लेकिन तू तो दलित है’. इसकी कमेंट को शेयर करते हुए शिखर ने ट्रोलर्स की क्लास लगाई है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘यह सच में काफी दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग ऐसी छोटी सोच और पिछड़ी मानसिकता वाले हैं.’ बता दें, बॉलीवुड में जहां तमाम सेलेब्स ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं, वहीं शिखर इस मामले में चुप नहीं बैठे और अपनी बात आगे रखी.

‘आपकी छोटी सोच से परे हैं’

शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘दिवाली का त्यौहार प्रगति और एकता का स्वरूप माना जाता है. ऐसी अवधारणाएं जो पूरी तरह से आपकी छोटी सोच से परे हैं. भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे तुम पूरी तरह से समझने में फेल हो. शायद बुरी सोच फैलाने के बजाय, आज खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देते. क्योंकि अभी फिलहाल एकमात्र चीज है जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी सोच.’ शिखर की बात करें तो वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं. इसके अलावा वो लंदन में वधावन ग्लोबल कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट का काम भी करते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com