भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब दस महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौट रही हैं. वह और उनके साथी बुच विल्मोर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन में सवार हो गए हैं.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर कुछ घंटों बाद धरती पर वापस लौट आएंगे. वह पिछले करीब दस महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब वह अपने घर वापसी करने जा रहे हैं.
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आने के लिए अंतरिक्ष यान में सवार हो चुके हैं और पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं. उनके साथ दो और अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौट रहे हैं. उन्हें लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी SpaceX का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन आईएसएस पर पहुंचा था. जो अब वापस आ रहा है.
सुनीता-विल्मोर के साथ वापस आ रहे ये अंतरिक्ष यात्री
स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन को अमेरिकी समयानुसार मंगलवार तड़के करीब 1.05 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक किया गया. अब ये अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3.30 बजे धरती पर लैंड करेगा. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में आईएसएस पर पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद उनके अंतरिक्ष यान में खराबी आ गई. जिसकी वजह से वह वापस नहीं लौट सके. अब उनके साथ दो और अंतरिक्षयात्री निक हेग और एलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी धरती पर वापस आ रहे हैं.
17 घंटे का होगा वापसी का सफर
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ वापस आ रहे दो अन्य अंतरिक्ष यात्री की वापसी की यात्रा 17 घंटों की होगी. जिसका शेड्यूल नासा ने जारी कर दिया है. अगर मौसम में किसी भी प्रकार का बदलाव हुआ तो उनकी वापसी में भी परिवर्तन हो सकता है. स्पेसएक्स के ड्रैगन को आईएसएस से मंगलवार सुबह 10.35 (भारतीय समयानुसार) अनडॉक किया गया. अनडॉकिंग की ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमैटिक थी.
बुधवार सुबह फ्लोरिडा तट पर होगी लैंडिंग
सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर स्पेसएक्स के ड्रैगन से लैंड करेंगे. बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने का लाइव कवरेज भी दिखा रहा है.