‘बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों से अमेरिका की बढ़ी चिंता’ तुलसी गबार्ड के इस बयान से बांग्लादेश नाराज

अमेरिका के खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड के बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की. जिससे बांग्लादेश आहत हो गया है. उसने तुलसी के बयान पर आपत्ति जताई है.

अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड के बयान से बांग्लादेश भड़क गया है. दरअसल, तुलसी गबार्ड वर्तमान में भारत में हैं. इस दौरान, उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से अल्पसंख्यकों की हत्या की जा रही है. उनका उत्पीड़न और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. अमेरिका की सरकार और राष्ट्रपति ट्रंप इसे लेकर चिंतित हैं.

बांग्लादेश ने जताई आपत्ति

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अब तुलसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तुलसी गबार्ड की टिप्पणियों पर हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. उनका बयान पूर्ण रूप से भ्रामक है. उनका बयान बांग्लादेश की छवि और उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाता है. बांग्लादेश ऐसा देश है, जिसकी इस्लामिक परंपरा समावेशी और शांतिपूर्ण रही है. बांग्लादेश ने उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की है.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए ट्रंप पूरी तरह से प्रतिबद्ध

बांग्लादेशी सरकार का कहना है कि तुलसी का बयान पूर्ण रूप से बेतुका है. उनका बयान किसी ठोस सबूत पर आधारित नहीं है. बांग्लादेश को आरोपों के कटघरें में खड़ा कर दिया गया है. अंतरिम सरकार ने कहा कि दुनिया के कई देश आज चरमपंथ का सामना कर रहे हैं. बांग्लादेश भी उन्हीं मे से एक देश हैं. लेकिन हम अमेरिका और दुनिया के तमाम मुल्कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. हम चरमपंथ के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं.

बांग्लादेश में आतंकियों खतरा

तुलसी ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और उनकी हत्याओं के साथ-साथ देश में इस्लामिक आतंकियों का खतरा बना हुआ है. बांग्लादेश ऐसे ही शासन करने की विचारधारा में डूबा हुआ है. उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने और उसे हराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवादियों को खतरा है. इसके अलावा, पूरे विश्व के आतंकी समहूों की कोशिश एक ही विचारधारा के प्रति समर्पित है. ये पूरे विश्व में एक ही विचारधारा के साथ शासन करने की इच्छा रखते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com