Rajinikanth की ‘Coolie’ ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई, इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देख पाएंगे फिल्म

तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म की चर्चा इधर जोरों-शोरों पर है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी एक स्पेशल रोल में दिखाई देंगे.

तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’ ने आने से पहले ही दर्शकों में एक अलग लेवल का माहौल क्रिएट कर दिया है, जिसके कारण अब इसके टीजर की मांग जोरों-शोरों पर है. इसी के संबंध में और न्यूज तेजी से फैल रही है जिसके मुताबिक फिल्म ने अपनी ओटीटी डील कन्फर्म कर ली है.

अमेजन प्राइम वीडियो से हुई डील

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. हालांकि, अभी इस बात को पूरी तरह से कन्फर्म नहीं किया गया है पर इंटरनल सोर्सेज के मुताबिक फिल्म की डील हो चुकी है.

गौर करने वाली बात ये है कि, अभी तक रजनीकांत की किसी भी फिल्म को इतने बड़े अमाउंट में नहीं खरीदा गया है, जो कहीं न कहीं उनके लिए एक बड़े फायदे का सौदा लग रहा है. इससे पहले उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के डिजिटल राइट्स भी अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जिसके बाद फिल्म को प्रीमियर के बाद धमाकेदार रिस्पांस मिला था.

‘कुली’ के बारे में

डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने जिस तरह की फिल्मों का तोहफा अब तक अपने फैंस को पेश किया है उससे इस बात में कोई शक नहीं की रजनीकांत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े धमाके का काम करेगी. फिलहाल मूवी की कहानी को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है, मगर कई जगह दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में एकदम अलग रोल में दिखाई दे सकते हैं.

रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं, उनके साथ श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और सत्यराज भी फिल्म महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते दिखेंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी शामिल हैं जो बिलकुल एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं.

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म

‘कुली’ से पहले रजनीकांत फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, फहद फसिल, राणा दग्गुबती, मंजू वर्रिए, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी शामिल थे. इस पुलिस एक्शन ड्रामा में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाया था जिसका डायरेक्शन ‘2021 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘जय भीम’ के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल ने किया था.

लोकेश की फिल्म के बाद रजनीकांत ‘जेलर 2’ में दिखेंगे जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है, ये फिल्म 2023 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है जिसे नेल्सन ने डायरेक्ट किया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com