NASA का क्रू-10 मिशन इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है. नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट की मदद से Dragon स्पेसक्राफ्ट पर Crew-10 मिशन को लॉन्च कर दिया गया. इस मिशन में चार अतंरिक्षयात्री शामिल हैं.
अंतरिक्ष में नौ माह से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की वापसी जल्द होगी. नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है. यह मिशन नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के जरिए Dragon स्पेसक्राफ्ट पर Crew-10 मिशन को लॉन्च किया गया था. इस क्रू में चार अतंरिक्षयात्री शामिल हैं. इसमें अमेरिका के दो और जापान के साथ रूस के भी अंतरिक्षयात्री शामिल हैं.
अंतरिक्षयात्री डॉकिंग की प्रक्रिया को आरंभ करेंगे
अब क्रू-10 के अंतरिक्षयात्री डॉकिंग की प्रक्रिया को आरंभ करेंगे. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर शुरू से ट्रंप कई ऐलान कर चुके हैं. जब वह चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने अपनी रैली में दोनों यात्रियों को जल्द वापस लाने का वादा किया था. ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलॉन मस्क को यह जिम्मेदारी सौंप दी.
तकनीकी समस्याएं सामने आती रहीं.
इस दौरान मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार इस दिशा में काम करना आरंभ किया. लेकिन तकनीकी समस्याएं सामने आती रहीं. ऐसे मे तकनीकी वजहों से 15 मार्च को क्रू-10 की लॉन्चिंग टल गई. इसे बाद में लॉच किया गया. यह मिशन नासा और स्पेस एक्स का संयुक्त रूप है.
दोनों को वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं
आपको बता दें कि पांच जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. प्लान था कि एक सप्ताह के अंदर ये वापस लौट जाएंगे. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खामी सामने आई. इसके कारण दोनों अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए. इसके बाद से दोनों को वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं.
राजनीतिक विवाद का विषय बन गया
तकनीकी विफलता के कारण सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर बीते काफी समय से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं. लेकिन यह मामला राजनीतिक विवाद का विषय बन गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी सलाहकार एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जानबूझकर इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया. उनकी जल्द वापसी के लिए बड़े प्रयास नहीं किए गए.