मिशन कैसे किया लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार शाम 7:03 बजे (स्थानीय समय) के आसपास फाल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च किया गया. इसके रॉकेट के ऊपर क्रू ड्रैगन कैप्सूल लगा था. इसमें चार सदस्यीय टीम सवार थी. ऐसा कहा जा रहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविद कह देंगे.
अंतरिक्ष में अब कौन-कौन जाएंगे
अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम सामने आए हैं. इन नामों में नासा की एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA की अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस की रोस्कॉसमॉस एजेंसी के किरिल पेसकोव हैं. इन्हें क्रू-10 मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया गया है. यह सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और दो अन्य लोगों की जगह लेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इससे पहले स्पेसएक्स ने तकनीकी कारणों के चलते केनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से क्रू-10 मिशन का प्रक्षेपण रोक दिया था.
नीचे आने की क्या है प्लानिंग
नासा और स्पेसएक्स की ओर से अंतरिक्ष यान 15 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंच जाएगा. यह डॉक करेगा, तो चारों अंतरिक्ष यात्री कुछ दिन एक साथ बिताएंगे. इसके बाद ये वापसी की तैयारी करेंगे. वे क्रू-9 में सवार होंगे. 19 मार्च को क्रू-9 के सदस्य धरती के लिए रवाना होंगे. बीते नौ माह से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में फंसे हैं. उनका मिशन केवल आठ दिनों का था. वे बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से यहां पर पहुंचे थे. लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण वे लौट नहीं सके.