‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी के किरदार में नजर आई नितांशी गोयल ने IIFA Awards 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 17 साल की उम्र में ये अवार्ड पाकर नितांशी गोयल ने परचम लहरा दिया है.
एक्ट्रेस नितांशी गोयल फिल्म ‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह केवल 14-15 साल की थीं. इतनी कम उम्र में ही उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया . यही वजह है कि इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें
IIFA Awards 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है. 17 साल की उम्र में नितांशी गोयल ने ये अवार्ड हासिल कर इतिहास रच दिया है. इस रेस में उन्होंने आलिया भट्ट समेत कई मशहूर एक्ट्रेसेज को पछाड़ दिया है.
कई शोज में भी आ चुकी हैं नजर
बता दें कि सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में काम कर चुकी हैं. हालांकि जो पहचान उन्हें फूल कुमारी के किरदार से मिली वो किसी और किरदार से नहीं मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नितांशी गोयल के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है. यहां तक कि उन्होंने कभी सेट पर खूब गालियां भी सुनी हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
नितांशी ने शेयर की थी अपनी जर्नी
नितांशी गोयल ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उस दौर को याद किया था जब वह फिल्मों में नहीं, बल्कि टीवी सीरियल्स में काम करती थीं. नितांशी ने किस्सा याद करते हुए बताया था कि वह कम से कम 9 टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और हर शो के डायरेक्टर का काम करने का अलग स्टाइल था.
सेट पर सुन चुकी हैं गालियां
नितांशी ने आगे बताया था कि ‘वह एक दिन शूट कर रही थीं और उन्होंने सीन भी अच्छे से किया लेकिन डायरेक्टर अचानक मॉनिटर पर बैठे-बैठे उनपर जोर-जोर से चिल्लाने लगी थीं. इतना ही नहीं नितांशी ने बताया कि इस दौरान डायरेक्टर ने उनके लिए गलत शब्द भी इस्तेमाल किए थे.
उन्हें गाली दी थी. नितांशी का कहना था कि उनकी मां भी इस दौरान मॉनिटर के पास बैठी थीं, उन्हें अपनी बेटी के लिए ऐसा सुनकर अच्छा नहीं लगा था और वह सेट पर ही रोने लगी थीं. नितांशी ने बताया था कि बचपन में ही उन्होंने गाली-गलौज वाला सेट देख लिया था. हालांकि अब नितांशी अपनी मेहनत के दमपर एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इस वक्त हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है.