नई दिल्ली : एयर इंडिया की उड़ान के दौरान श्वास परीक्षण (ब्रेथ एनलॉइजर) में अयोग्य पाए जाने के बाद विमान से उतारे गए सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया का लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है और वह अब इस अवधि में उड़ान नही भर सकेंगे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कथपालिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस तीन साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 332 दिल्ली-बैंकाक को उस वक्त वापस लौटना पड़ा, जब उसके सहायक पायलट कैप्टन कथपालिया को उड़ान श्वास परीक्षण में उड़ान के योग्य नहीं पाया गया और उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से उतार लिया गया। एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।