कर्नाटक के हंपी में इजराइली पर्यटक सहित दो महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंपी के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हंपी में 27 साल की एक इजराइली पर्यटक और होमस्टे चलाने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. घटना गुरुवार छह मार्च रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है.
बता दें कि, दोनों महिलाएं सानापुर झील के किनारे बैठकर आसमान में तारों को निहार रहीं थी. इस दौरान, महिलाओं पर रात 11 बजे हमला हो गया. महिलाओं के साथ तीन और टूरिस्ट भी थे. इनमें से एक अमेरिका का तो दो भारत पर्यटक थे. इस दौरान, आरोपी बाइक से आए और पेट्रोल के बारे में पूछने लगे. उन्होंने इन टूरिस्ट्स से 100 रुपये मांगे. इस पर महिलाओं से मना किया तो हमलावर हिंसक हो गए. आरोपियों ने पर्यटकों के समूह पर हमला कर दिया. उन्होंने पुरुषों को नहर में फेंक दिया और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया.
नहर में लापता हुए पर्यटक की तलाश जारी
हमले के दौरान, अमेरिका के डेनियल और महाराष्ट्र के पंकज वहां से भागने में सफल हो गए. तीसरे पर्यटक की पहचान बिबिश के रूप में हुई है, जो ओडिशा का रहने वाला है. बिबिश को खोजने के लिए फायर फाइटर और पुलिस के डॉग स्क्वाड के नेतृत्व में तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर गैंगरेप, डकैती और मर्डर के प्रयास का आरोप लगाया गया है. एसपी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छह विशेष टीमें बनाई गईं हैं. महिलाओं की शिकायत के बाद से जांच जारी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.