कनाडा के टोरंटो में पब के अंदर हुई गोलीबारी, 11 से ज्यादा लोग घायल

कनाडा के टोरंटो में एक पब में गोलीबारी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 11 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा गोलीबारी की एक और घटना टोरंटो के मार्खम में भी हुई है.

 

 कनाडा के टोरंटो में शुक्रवार देर रात गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में करीब 11 लोग घायल हो गए. घटना टोरंटो के स्कारबोरो के प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉर्पोरेट ड्राइव के पास स्थित एक पब में रात करीब 10.30 बजे हुई. पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान कई लोग गोलियों की चपेट में आ गए.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गोलीबारी की घटना में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसका सही आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है. गोलीबारी के बाद पुलिस और आपात सेवाओं के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र को अपने कंट्रोल में ले लिया. उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

संदिग्ध की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हमलावरों की पहचान, हमला करने का कारण या फिर हमलवारों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इलाके में रहने वाले लोगों से प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को आप देखें तो तुरंत लॉ एन्फॉर्समेंट एजेंसी को सूचना दें.

टोरंटो के मार्खम में गोलीबारी

इसके अलावा टोरंटो के मार्खम में भी शुक्रवार को गोलीबारी हुई थी. हालांकि, ये गोलीबारी एक घर में हुई. गोलीबारी में एक 20 साल की महिला की मौत हो गई. इसके अलावा, एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि गोलीबारी शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे हाईवे-48 और कैसलमोर एवेन्यू स्थित सोलेस रोड पर स्थित एक घर में हुई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की जानकारी मिलने पर अधिकारियों को पता चला की दो लोगों के शरीर पर गोली के घाव हैं. मृतक महिला की पहचान नीलाक्षी रागुथास के रूप में हुई, जो 20 साल की थी. पुलिस ने बताया कि महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर कुछ ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com