दरअसल, रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होने वाला है तो इसे लेकर भविष्यवाणियों को दौर शुरू हो गया है. कोई भारत की जीत की बात कर रहा है तो कोई न्यूजीलैंड की. ऐसे में आईआईटी बाबा कहां पीछे रहने वाले थे जो चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कुछ बोल चुके थे जिसके लिए वह जबरदस्त तरीके से ट्रोल हुए.
न्यूजीलैंड के जीतने की कही बात
आईआईटी बाबा ने इस बार कहा है , ” यही लग रहा था मुझे कि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ तो न्यूजीलैंड जीत जाएगा. अगर भारत के सामने साउथ अफ्रीका होती तो चोक कर जाती और भारत को जीत मिलती.”
क्रिकेट की भविष्यवाणी को लेकर पहले भी हो चुके हैं बाबा ट्रोल
बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की भविष्यवाणी भी डरते हुए की थी. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की भविष्यवाणी करने के दौरान महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा बहुत ट्रोल हो गए थे और उनका बहुत मजाक भी उड़ा था. भारत -ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की भविष्यवाणी पर पहले तो आईआईटी बाबा चुप रहे थे .फिर एक बार बोले कि आस्ट्रेलिया लेकिन फिर अपनी बात से पलटकर बोले कि देखते हैं, लाइव कर देंगे. इस तरह वह अब कुछ भी बोलने से पहले बहुत सोच समझकर जवाब दे रहे थे.
आईआइटी बाबा पर हुआ था केस दर्ज
कुछ समय पहले गांजा रखने के आरोप में आईआईटी बाबा पर जयपुर में केस दर्ज हुआ था जिसमें थाने से उन्हें जमानत दी गई थी. इसके बाद से वह और ज्यादा विवादित हो गए हैं.