जीत, प्रोसेनजीत-स्टारर ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का प्रीमियर 20 मार्च को

मुंबई। नीरज पांडे की फिल्म खाकी: द बंगाल चैप्टर 20 मार्च को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म में जीत, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी और परमब्रत चटर्जी जैसे नाम शामिल हैं।

अभिनेता जीत ने कहा, सालों से लोग पूछ रहे हैं, बॉस और बंबा दा एक साथ कब आ रहे हैं? खैर, हम आ गए! जो बात इसे और भी खास बनाती है, वह यह है कि यह नेटफ्लिक्स पर मेरा डेब्यू है। मुझे ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है जो वैश्विक दर्शकों के लिए ऐसी प्रामाणिक कहानी पेश करता है।

उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना कितना फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा, फिल्म में कमाल के एक्शन सीन्स हैं, जिसे मुझे करने में मजा आया। इस प्रोजेक्ट ने मुझे नए तरीकों से चुनौती दी, जिससे मुझे एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और मैं चाहता हूं कि हर कोई इस रोमांच, मनोरंजन का अनुभव करे। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद है कि यह सीरीज एक स्थायी छाप छोड़ने में कामयाब होगी।”

खाकी: द बंगाल चैप्टर सीरीज साल 2000 की शुरुआत में एक ऐसे शहर में सेट की गई है, जहां अपराध का बोलबाला है। सत्ता के भूखे राजनेताओं के साथ ही गैंगस्टर भी हावी हैं। शहर में पांव पसार रहे अपराध को खत्म करने के लिए आईपीएस अर्जुन मैत्रा की एंट्री होती है और वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए कड़े फैसले लेते हैं। शहर के हालात ऐसे हो जाते हैं कि वहां पर वफादारी और दोस्ती खत्म होती दिखती है और वे गुप्त शत्रु में बदल जाते हैं।

उत्साह व्यक्त करते हुए प्रोसेनजीत ने बताया कि पूरी कास्ट के साथ मिलकर काम करने में उन्हें कैसा लगा। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं नीरज पांडे जैसे निर्माता और नेटफ्लिक्स के साथ एक ऐसे प्रोजेक्ट के लिए जुड़ा, जो दर्शकों की नब्ज टटोलता है। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ सत्ता संघर्ष, एक्शन और कई अप्रत्याशित मोड़ पर आधारित है, जो दर्शकों को बांधे रखती है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस कहानी को आकार देने में अपना दिल लगा दिया और मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसके निर्माण के दौरान मेहनत की।

सीरीज का निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने किया है और इसका निर्देशन देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है।

इसमें शाश्वत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी अहम भूमिकाओं में हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com