राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर जताया दुख

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रसायन, उर्वरक एवं संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन पर दुख जताया है। 59 वर्षीय कुमार कैंसर से पीड़ित थे और सोमवार को बेंगलुरु में उनका निधन हो गया। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि केंद्रीय मंत्री और अनुभवी सांसद एचएन अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह हमारे देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के सार्वजनिक जीवन के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, सहयोगियों और अनगिनत सहयोगियों के साथ मेरी संवेदना है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “मेरे मूल्यवान सहयोगी और दोस्त अनंत कुमार जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम एवं करुणा के साथ समाज की सेवा करने में लगे रहे। वह हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिन में करीब 12 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगे। मोदी ने कहा कि अनंत कुमार जी एक सक्षम प्रशासक थे। उन्होंने अनेक मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। वह भाजपा संगठन के लिए भी एक बड़ी संपत्ति थे।

अनंत कुमार का 22 जुलाई 1959 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। उनके पिता नारायण शास्त्री रेलवे में कर्मचारी थे। अनंत कुमार ने आर्ट्स और लॉ में ग्रेजुएशन किया था। पढ़ाई के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे।केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, अनंत कुमार के निधन पर सोमवार को देशभर में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। वहीं, कर्नाटक सरकार ने राज्य में तीन दिन का शोक और सोमवार का अवकाश घोषित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com