Oscars 2025 में Anora ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, यहां जानें कैसी है फिल्म की कहानी और किस प्लेटफार्म पर है मौजूद

अनोरा ने ऑस्कर्स 2025 में एक बेंचमार्क सेट कर दिया है, आई बात करते हैं कैसी है फिल्म जो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देखा जा सकता है.

 ऑस्कर 2025 की विनर की लिस्ट आने के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म अनोरा जोरो-शोरों से ट्रेंड कर रही है, इतना ही नहीं अब लोग इसे देखने के लिए काफी बेचैन भी हो गए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है ये फिल्म और ये कहां पर स्ट्रीम कर रही है.

कैसी है फिल्म अनोरा

अनोरा एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो एनी नाम की यंग लड़की की कहानी है, एनी पेशे से ब्रुकलिन सिटी में एक सेक्स वर्कर है जो ढेर सारे स्ट्रगल्स के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करना चाहती है. कहानी में आगे बढ़ते हुए एनी की मुलाकात मार्क से होती है जो एक रूसी बिलियनेयर का बेटा होता है जो कहीं ना कहीं एनी के हर एक ड्रीम सीक्वेंस को पूरा कर देता है और दोनों शादी कर लेते हैं, इस बात का पता जब मार्क के घरवालों को पता चलता है तो वो इस शादी को तोड़ने के लिए जो हथकंडे अपनाते हैं वही इस फिल्म की और एनी और मार्क की कहानी का मेन फोकस है.

कहां पर स्ट्रीम कर सकते हैं अनोरा

रिलीज के कुछ समय के बाद से अनोरा अमेजन प्राइम, जी 5 और एप्पल टीवी पर रेंट के लिए इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है पर अब इसे मार्च 17 को जियो हॉटस्टार प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है.

अनोरा के जुड़े फैक्ट्स

अनोरा ने ऑस्कर्स में कुल 6 नॉमिनेशंस हासिल किए थे जिसमें से 5 इस फिल्म ने अपने नाम कर लिए, जिसमें एक्ट्रेस मिकी मेडिसिन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीता है. इस फिल्म को अक्टूबर 18, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com