न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

दुबई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर डैरिल मिचेल टीम में आए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करते क्योंकि पहले दो मैचों में उनकी टीम ने बाद में बल्लेबाजी की थी, ऐसे में आज गेंदबाजी में खुद की परीक्षा लेने का अहम मौका है। भारत में भी एक बदलाव है। हर्षित राणा की जगह आज वरुण चक्रवर्ती मैच खेलेंगे।

टीमें :

न्यूजीलैंड : विल यंग, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम,रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओरूर्क, काइल जेमीसन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com