नम्रता मल्ला का कुछ समय पहले रिलीज हुआ गाना ‘करिया ब्लाउज’ एक बार फिर इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसकी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है.
भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस और डांसर नम्रता मल्ला को आज कौन नहीं जानता. नम्रता अपने बेली डांस के लिए काफी फेमस हैं. उनके गाने जब भी सोशल मीडिया पर आते हैं वो पूरी तरह से छा जाते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का कुछ समय पहले रिलीज हुआ गाना ‘करिया ब्लाउज’ एक बार फिर इंटरनेट पर छाया हुआ है. जी हां, ये गाना इन दिनों लोगों के बीच काफी चर्चा में है. वहीं लोग इस गाने को शादी पार्टी में भी खूब बजा-बजाकर एन्जॉय कर रहे हैं, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
नम्रता ने लोगों के दिलों पर गिरा दी बिजलियां
वायरल हो रहे इस गाने में नम्रता मल्ला बेहद बोल्ड अदाओं में नजर आ रही हैं. अपने गाने करिया ब्लाउज’ में डांसर काला ब्लाउज पहने लोगों के होश उड़ा रही हैं. उन्होंने अपनी हॉट अदाओं से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा दी हैं. वहीं लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही इस गाने पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं.
नम्रता का बोल्ड अंदाज आता है फैंस को पसंद
आपको बता दें इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है. विजय चौहान द्वारा लिखे गए इस गाने का निर्देशन किया है सूरत सिंह ने, जिसका म्यूजिक दिया है सत्येंद्र ने. हैरानी की बात यह है कि यूट्यूब पर कुछ समय में इस गाने को मिलियन्स लोग देख चुके हैं. इस गाने को अब तक 41M व्यूज मिल चुके हैं. अपने बोल्ड अंदाज में नम्रता ना सिर्फ डांस कर रही हैं बल्कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इसकी कई रील्स भी बनाई है. नम्रता का यही बोल्ड अंदाज फैंस को पसंद आता है. यही वजह है कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब आप भी इस गाने की वीडियो देखकर कर एन्जॉय कर सकते हैं.