राजस्‍थान चुनाव :भाजपा के 131 उम्‍मीदवार घोषि‍त, 85 व‍िधायकों को फि‍र नही मिला टि‍कट , 25 नए चेहरे रहे  भाग्यशली

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने राजस्थान के लिए अपनी पहली सूची जारी कर ही दी. रविवार देर रात बीजेपी ने राजस्थान के लिए 131 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी आलाकमान और राज्य इकाई के बीच सहमति  न बन पाने के कारण ये सूची लंबे समय से अटकी हुई थी. पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी राजस्थान में अपने कई विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन पहली सूची को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है. बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों में से 85 मौजूदा विधायकों को टिकट दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी परंपरागत सीट झालरापटन से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी टिकट दिया गया है. किरोड़ी मीड़ा की पत्नी गोलमा मीड़ा को टिकट दिया गया है. बाड़मेर से कर्नन सोनाराम को मैदान में उतारा गया  है. ये इलाका पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह का माना जाता है. उनके बेटे मानवेंद्र अब बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ चुके हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com