बॉलीवुड के ये एक्टर करीब दो दशक से ज्यादा समय तक काम से दूर रहने के बाद भी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. क्या आपको मालूम है इनका नाम? आइए बताते हैं.
हम आपको, जिस सुपरस्टार के बारे में बता रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि संजय खान हैं. जी हां, भले ही संजय खान फिल्मों की दुनिया से दूर हैं , लेकिन इसे बाद भी उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं है. वहीं उनकी हनुमान भक्ति की कहानी सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. दरअसल, एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 13 महीने तक अस्पताल में थे और जिंदगी से जंग लड़ रहे थे तब एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्राथना की थी.
यही नहीं, बल्कि वो समोद पैलेस के एक हनुमान मंदिर भी गए थे और वहां हनुमान जी के बारे में उन्होंने सुना था. इसी इसी से प्रेरित होकर उन्होंने भगवान हनुमान पर एक टीवी शो ‘जय हनुमान’ बनाया था, जिसके बाद इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था और अपना प्यार दिया था.
संजय खान का बिजनेस
आपको बता दें कि संजय खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता अफगानी और उनकी माता पारसी थीं. वहीं संजय खान पांच भाई-बहनों में से एक हैं. संजय खान ने भी अपने बिजनेसमैन पिता की ही तरह पहले बिजनेस रास्ता ही चुना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक में ही उन्होंने चावल का निर्यात का काम शुरू किया था. वहीं साल 1997 में उन्होंने बैंगलोर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पांच सितारा डीलक्स गोल्डन पाम्स होटल और स्पा लॉन्च किया था.
इस होटल और स्पा पर 2010 तक संजय खान का एक मालिक की तरह हक़ था. वहीं संजय रियाल एस्टेट में भी एक्टिव रहे. इसके अलावा लगभग 10 हजार करोड़ की लागत के साथ उन्होंने 2018 में एक थीम पार्क बनाने का ऐलान किया था, लेकिन कुछ विवादों की वजह से ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया.