लक्ष्मी लेगी मुक्ता से बदला, नौकरानी बनाकर करवाएगी सारे काम

 दर्शकों का पसंदीदा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में बुधवार के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा आइए जानते हैं.

 सभी दर्शकों का पसंदीदा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस समय खूब चर्चाएं बटोर रहा है. शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आते जा रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि नील परिवार के दवाब में आकर लड़की से मिलने के लिए रेडी हो जाता है, लेकिन दूसरी तरफ लक्ष्मी तेजस्विनी और  मुक्ता के साथ बदतमीजी करती है. अब बुधवार के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा ये जानते हैं.

मुक्ता को नौकरानी बनाएगी लक्ष्मी

‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है. जी हां शो में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी मुक्ता से कहेगी कि अब से घर का सारा काम तू करेगी, मैं कुछ भी नहीं करूंगी. वो कहती कि अगर यहां पर रहना है तो, मुफ्त की रोटियां नहीं तोड़ सकती. मुक्ता तेजस्विनी के साथ लक्ष्मी काफी बुरा बर्ताव करेगी, लेकिन अदिति इन सबके बीच उनका साथ देती है और कहती है कि अगर छोटी आई और तेजस्विनी नीचे सोएंगे तो मैं भी इनके साथ चटाई पर सोऊंगी.

नील को बार-बार शादी का नाम लेकर छेड़ेंगे भाई-बहन

वहीं दूसरी तरफ नील तेजस्विनी के फोटो देखकर उसे याद करता रहता है. तभी वहां पर उसके भाई बहन आ जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि नील के हाथ से उसका फोन भी लेलेंगे. साथ ही वो दोनों नील से बार-बार शादी के लिए पूछेंगे. इधर अदिति अपने पापा को याद करके रोएगी और कहेगी कि मेरे लिए तो सब कुछ मेरे बाबा ही थे. मैं तो उन्हें लास्ट बार देख भी नहीं पाई. इसके अलावा लक्ष्मी को मोहित के दिये धोखे याद आएंगे, जिसे उसके भी आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे.

तेजस्विनी को खूब सुनाएगी लक्ष्मी

वहीं इसके बाद लक्ष्मी, मुक्ता को खूब खरीखोटी सुनाएगी और कहेगी कि शर्म होती तो एक शादीशुदा इंसान को नहीं फंसाती. इसपर तेजस्विनी भड़क जाएगी और कहेगी कि मेरी मां की बेज्जती करना बंद करें, क्योंकि मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकती हूं, लेकिन अपनी मां की बेज्जती नहीं. इस एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि नील लड़की देखने कहीं और नहीं बल्कि तेजस्विनी कजे घर ही आएगा. जहां उसके अजूबा उसे बताएंगे कि मेरे बेटे का देहांत हो गया है, जो अमरावती में रहता था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com