अफ्रीकी देश कांगो में रहस्यमयी बीमारी से 50 लोगों की मौत, 48 घंटों के भीतर दम तोड़ रहे पीड़ित

अफ्रीकी देश कांगो में एक रहस्यमयी बीमारी से हाहाकार मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बीमारी से देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन लोगों में इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं वह 48 घंटों में ही दम तोड़ रहे हैं.

 दुनिया के सबसे गरीब देशों शुमार कांगो में इनदिनों एक रहस्यमयी बीमारी की चपेट में है. इस बीमारी से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात इतने खराब है कि इस बीमारी के लक्षण दिखने के बाद मरीज सिर्फ 48 घंटों के भीतर ही दम तोड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञा का करना है कि इस बीमारी का सबसे पहले उन तीन बच्चों में पता चला जिन्होंने चमगादड़ का सेवन किया था. इसके बाद इस रहस्यमयी बीमारी के मामले तेजी से बढ़ने लगे.

जानें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

कांगो में फैली इस रहस्यमयी बीमारी को बेहद खतरनाक माना जा रहा है. क्योंकि, मरीज में इसके लक्षण दिखने के बाद 48 घंटे के अंदर ज्यादातर लोगों ने दम तोड़ दिया. इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में मरीज को बुखार, उल्टी और इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी है. ऐसे हालातों के चलते इस बीमारी को काफी चिंताजनक माना जा रहा है.

बता दें कि इंटरनल ब्लीडिंग यानी हैमोजिक फीवर वाले लक्षण इबोला, डेंगू, मारबर्ग और येलो फीवर जैसे जानलेवा और घातक वायरस से जुड़े हुए हैं. हालांकि, शोधकर्ताओं ने अब तक प्राप्त किए एक दर्जन से ज्यादा सैंपल के परीक्षणों से पता किया है कि इस बीमारी का इन वायरस से कोई कनेक्शन नहीं है.

21 जनवरी को मिला था पहला मामला

बता दें कि कांगो इस बीमारी का पहला मामला 21 जनवरी को सामने आया था. उसके बाद से अब तक यहां 419 लोग इस बीमारी से पीड़ित मिले हैं. इनमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस रहस्यमीय बीमारी पर क्या बोला डब्ल्यूएचओ?

कांगो में फैली इस रहस्यमयी बीमारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अफ्रीका कार्यालय ने कहा है कि बोलोको गांव में इस बीमारी का प्रकोप तब शुरू हुआ, जब तीन बच्चों ने चमगादड़ खा लिया. जिससे 48 घंटों के भीतर उनकी मौत हो गई. इससे पहले, कांगो के एक अन्य इलाके में भी एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई थी.

जिससे दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि इस रहस्यमयी बीमारी को मलेरिया माना जा रहा था. इस बीमारी की चपेट में 400 से ज्यादा लोग आ गए थे. जिनमें से 79 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें ज्यादातर 14 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल थे. बता दें कि अफ्रीकी देशों में इस तरह की रहस्यमयी बीमारियां फैलना आम बात है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com