राष्ट्रपति आज मप्र के प्रवास पर, बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगी शामिल

छतरपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर आ रही हैं। वो छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी और नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगी। यह आयोजन प्रसिद्ध कथावाचक एवं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में हो रहा है।छतरपुर जिला के मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों की 251 बेसहारा कन्याओं का निशुल्क विवाह कराया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह, गायक सोनू निगम, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल होंगे।छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु सुबह करीब 11 बजे गढ़ा पहुंचेंगी और दोपहर करीब दो बजे रवाना होंगी। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 2000 जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, शौचालय और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल को 30-35 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और लोगों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।इसके अलावा 20 लाख लोगों के भंडारे की व्यवस्था है। बूंदी, रायता, जलेबी, मालपुआ, पुलाव समेत 13 व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए 400 लोग पिछले छह दिन से खाना बनाने में जुटे हैं। नवविवाहित जोड़ों को उपहार में ढाई लाख रुपये मूल्य के घरेलू उपयोग का सामान दिया जाएगा। इनमें डबल बेड, सोफा, आटा चक्की, अलमारी, ड्रेसिंग समेत घरेलू उपयोग के 56 आइटम शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com