ऐसे में इस फिल्म की बढ़ती कमाई अब पुष्पा 2 के लिए बड़ी चुनौती बनती दिखा रही है. तो अब ये सवाल उठता है कि क्या छावा लॉन्ग टाइम तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर पाएगी? तो आइए जानते हैं दोनों की टक्कर की पूरी कहानी.
दोनों फिल्मों की कमाई
जब बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज हुई थी, तो ये साफ हो गया था कि ये फिल्म इतिहास रचने वाली है. क्योंकि इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने भारत में कुल मिलाकर 1234.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1871 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं पुष्पा 2 के कुछ दिनों बाद 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने इस रिकॉर्ड को चुनौती दे दी. आइए बताते हैं.
आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि छावा की पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो इसने 225.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. ऐसे में छावा ने पुष्पा 2 के लिए खतरा पैदा कर दिया है. अब इसका करण ये है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में हुई थी, जबकि विक्की कौशल की फिल्म ने केवल हिंदी ऑडियंस के भरोसे शानदार बिजनेस किया है.
9वें दिन छावा ने तोड़ा पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
अब यहां पर चौंकाने वाली बात ये है कि छावा ने अपने 9वें पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 9वें दिन सभी भाषओं को मिलाकर 36.4 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि विक्की कौशल की छावा ने 9वें दिन अकेले हिंदी भाषा में 45 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, पुष्पा 2 ने 9वें हिंदी में 27 करोड़ रुपये कमाए थे.
अब आगे होगा क्या?
छावा ने भले ही अपने शुरूआती दिनों में पुष्पा 2 के कुछ रिकॉर्ड तोड़े हों, लेकिन अभी कुछ भी कहना सही नहीं है. क्योंकि पुष्पा 2 सिनेमाघरों में तकरीबन ढाई महीने तक चली थी और विक्की कौशल की फिल्म छावा को रिलीज हुए अभी 9 दिन ही हुए हैं. बता दें कि पुष्पा 2 को पैन इंडिया का साथ भी मिला था. वहीं, छावा को सिर्फ हिंदी दर्शकों का साथ मिल रहा है, तो इसलिए कमाई भी इसी पर निर्भर करती है.