दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी तो कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से तापमान में गिरावट के साथ लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच IMD देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

 जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान गिर गया है. जिससे लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा है. शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ों पर दिनभर बर्फबारी होती रही. वहीं हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई. वहीं मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुकर बारिश हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट आई है

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्ट होने का अनुमान है. इस दौरान बिहार समेत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी और गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है. इसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आईएमडी ने कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. जिसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही आईएमडी ने बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 25-27 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. जबकि 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 27 फरवरी को उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. जबकि ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हुई. वहीं पंजाब के ज्यादातर इलाकों में और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. उधर हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की खबर है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com