भारत के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में आईएएस ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया है. वे अब फरवरी 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे.
भारत को अपना नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर मिल गया है. IAS ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला है. वे 1988 बैच के अधिकारी हैं. वे 26 फरवरी 2029 तक इस पद पर बने रहेंगे. इनसे पहले, राजीव कुमार देश के सीईसी थे, 18 फरवरी को वे रिटायर हुए.
ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में 20 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे. इनके कार्यकाल का पहला चुनाव बिहार का होगा तो अंतिम चुनाव मिजोरम का होगा. केंद्र सरकार ने ज्ञानेश कुमार के अलावा, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. हालांकि, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अभी अपने पद पर बने रहेंगे.
पीएम मोदी की अगुवाई में हुई थी बैठक
बता दें, 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बैठक हुई थी, जिसमें इन नियुक्तियों पर मुहर लगी थी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.
पदभार संभालने के बाद क्या बोले सीईसी
सीईसी कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि राष्ट्रसेवा के लिए पहला कदम मतदान है. उन्होंने कहा कि भारत के जिन नागरिकों की उम्र 18 साल हो गई है, उन्हें निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. भारत के संविधान के नियमों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा भारत के साथ था, है और भविष्य में भी रहेगा.