इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भर्ती 2018: 1,054 सुरक्षा सहायक कार्यकारी पदों के लिए भर्तियां शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि इसके लिए अंतिम तिथि आज यानी 10 नवंबर निर्धारित की गई है। पर उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना मौका गवाए आवेदन कर सकते हैं। बस उन्हें अपनाने होंगे कुछ आसान तरके।
गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने 1,054 सुरक्षा सहायक व कार्यकारी पदों के लिए सभी इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सभी चयनित उम्मीदवारों को सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय और भारत सरकार में भर्ती कराया जाएगा।
ऐसे करें भर्ती के आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों mha.gov.in या ncs.gov.in पर लॉग ऑन करें।
आईबी में सुरक्षा सहायक (एक्सई) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन ‘लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें।
आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क 50 रुपये है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क चुकाने से छूट दी गई है।
ये रहें आसान तरीके-
स्टेप्स 1- सबसे पहले यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप्स 2- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिस पर आपको एसबीआई के नियम दिखेंगें। उन्हें अच्छे से पढ़कर एग्री ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 3- उसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 4- खुले पेज पर अपनी कैटेगरी को चुनें और अपना फॉर्म भरें।