ग्रेटर नोएडा : फिटजी कोचिंग संस्थान के 12 खातों में जमा लगभग 11.11 करोड़ रुपये फ्रीज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा ने फिट जी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ 11 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा की निगरानी में की गई है।

फिट जी कोचिंग संस्थान के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान फिट जी के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंकों के लगभग 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली। बैंक ने अब तक 12 बैंक खातों की जानकारी पुलिस के साथ साझा की है, जिनमें कुल 11,11,12,987 रुपये जमा पाए गए हैं। इन 12 खातों में जमा धनराशि को थाना नॉलेज पार्क और साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। अन्य बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है और उनके संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गाजियाबाद, मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट भी बंद हो गया था। पैरेंट्स जब सेंटर पर पहुंचे तो गार्ड ने रोक लिया। इसके बाद भी अंदर गए तो वहां स्टाफ का कोई भी नहीं मिला। पेरेंट्स की नाराजगी बढ़ती देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के पैरेंट्स ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए। सेंटर पर पहुंचे पैरेंट्स ने बताया कि रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com