डॉक्टरों ने बताया कि तनाव के चलते लालू प्रसाद ठीक से पूरी नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक, इस तरह की स्थिति अगर लंबे दिनों तक चलती रही तो लालू के स्वास्थ्य पर बहुत खराब असर पड़ सकता है।
इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि तेजप्रताप यादव शुक्रवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का यह भी कहना है कि तेजप्रताप अपने छोटे भाई का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली लौटे हैं।
न्यूज वेबसाइटों के अनुसार तेज प्रताप 28 नवंबर को तलाक के मामले की सुनवाई के लिए पटना लौट सकते हैं। वहीं तेज प्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण राबड़ी देवी आहत हैं और उन्होंने भारी मन से यह फैसला लिया है। हालांकि राजद नेता भोला यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है इस कारण यह निर्णय लिया है।
उधर, तेजप्रताप यादव के परिवार के सुख-शांति व खुशहाली के लिए विंध्याचल में चल रहा 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान गुरुवार की रात को समाप्त हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के पुरोहित राज मिश्रा ने परिवार के सुख, शांति, समृद्धि एवं सभी प्रकार के कल्याण के लिए 11 पंडितों के द्वारा 11 दिनों तक एक विशेष अनुष्ठान कराया, जिसकी पूर्णाहुति गुरुवार की रात को की गई।
मिर्जापुर के राज्याधिकारी तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा ने बताया कि वह अपने यजमान को यजमान ही नहीं बल्कि अपने परिवार से भी बढ़कर मानते हैं और उनकी खुशी के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं। राज मिश्रा ने बताया कि तेज प्रताप से फोन पर वार्ता के बाद उनके ग्रह-नक्षत्रों की शांति और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना से मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा-पाठ, हवन किया गया।