‘महाराष्ट्र में आबादी से अधिक वोटर हैं’, राहुल गांधी ने लगाए आरोप; CM ने कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा वोट कम नहीं हुआ है बल्कि भाजपा का वोट बढ़ा है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीते पांच साल में 32 लाख वोटर जोड़े गए लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच में 39 लाख वोटर जोड़े गए. आखिर कुछ ही महीनों में इतने वोटर कहां से आ गए हैं.

महाराष्ट्र में वयस्क जनसंख्या से ज्यादा वोटर हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दिल्ली में सुप्रिया सुले और संजय राउत के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक प्रदेश में 9.54 करोड़ व्यस्क हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ वोटर हैं. इसका मतलब ये हुआ कि महाराष्ट्र में आबादी से अधिक वोटर हैं. ये कैसे हुआ.

कामठी विधानसभा सीट का किया जिक्र

राहुल ने कामठी विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 1.36 लाख वोट मिले थे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 1.34 लाख वोट मिले. वहीं, भाजपा को लोकसभा में 1.19 लाख वोट मिले और विधानसभा चुनावों में ये बढ़कर 1.75 लाख हो गए. यानी नए वोटरों ने भाजपा को वोट दिया. हमें विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों का ब्योरा चाहिए. वोटरों के नाम बड़े पैमाने पर काटे गए हैं. इनमें अधिकांश दलित हैं. चुनाव आयोग किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता. चुनावों में पारदर्शिता बनी रहे, इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास है.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट मांगी है. उन्होंने पूछा कि चुनाव आयोग लिस्ट क्यों नहीं दे रहा है हमें. हमको वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी चाहिए.

राउत-सुले ने कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए. राउत ने कहा कि ये 39 लाख फ्लोटिंग वोटर अब बिहार जाएंगे फिर वहां से उत्तर प्रदेश. इसके अलावा, सुप्रीया सुले ने तो कुछ सीटों पर फिर से वोटिंग करवाने की मांग की.

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र सीएम का तंज

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणावीस ने कहा कि चुनाव आयोग ने हर एक सवाल का साफ जवाब दे दिया है. राहुल गांधी अब कवर फायर कर रहे हैं. आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के परिणाम आएंगे और इसके बाद उनकी पार्टी कहीं नहीं रहेगी. वे कैसे कुछ बोलेंगे, कैसे नया नैरिटिव बनाएंगे. राहुल आत्मचिंतन नहीं करेंगे बस झूठ से खुद को सांत्वना देते रहेंगे. ऐसे में उनकी पार्टी का पुनरुद्धार तो संभव ही नहीं है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com