गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल को दी राहत, वापस लिया राजद्रोह का केस, जताया आभार

हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान मेरे समेत समाज के अनेक युवाओं पर लगे गंभीर राजद्रोह समेत के मुकदमे आज भूपेंद्र भाई पटेल की सरकार ने वापिस लिए है। मैं समाज की ओर से गुजरात की भाजपा सरकार का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने आगे एक्स पोस्ट में लिखा,पाटीदार आंदोलन से गुजरात में बिन आरक्षित वर्गों के लिए आयोग-निगम बना, 1000 करोड़ की युवा स्वावलंबन योजना लागू हुई और देश में आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10 आरक्षण का लाभ मिला हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल पुनः दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं।

गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन साल 2015 में हुआ था। पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल और कई लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था।

साल 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। फिलहाल हार्दिक पटेल अहमदाबाद जिले के वीरमगाम से विधायक हैं।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com