महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप, दमकल की गाड़ियां मौके पर

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में मंगलवार को अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग किस वजह से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौजूद है। मेले में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी मौके पर तैनात कर दी गई है।

इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के पास 30 जनवरी को एक खुले क्षेत्र में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 टेंट जल गए थे. अग्निशमन विभाग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग बुझा दी थी, इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने कहा था कि इसे जल्दी से बुझा दिया गया. उन्होंने उल्लेख किया था कि उचित सड़कों की कमी के कारण दमकल गाड़ियों के लिए स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया था, लेकिन अंततः आग पूरी तरह से बुझ गई और कोई हताहत नहीं हुआ.

आग लगने की ये घटना महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मची भगदड़ के एक दिन बाद हुई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हो गए. यह भगदड़ 29 जनवरी सुबह उस समय हुई जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे, जो हिंदू कैलेंडर के सबसे पवित्र दिनों में से एक है. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने इस घटना के लिए भीड़ के दबाव को जिम्मेदार ठहराया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com