जीरो पावर्टी के पहले लाभार्थी राम सागर को मिली अशोक लीलैंड में नौकरी

लखनऊ: योगी सरकार की जीरो पावर्टी स्कीम की पहली लाभार्थी लखनऊ के रूबी के परिवार ने गरीबी को पीछे छोड़ने की दिशा में गुरुवार को पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव ने अपने ऑफिस में रूबि के पति को हिंदुजा ग्रुप की कंपनी में नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा तो परिवार भावुक हो उठा। रूबी के परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि गरीबी कभी उनका पीछा छोड़ेगी, लेकिन योगी सरकार के संकल्प से रूबी जैसे लाखों परिवार के लिए गरीबी अब पुरानी बात हो गयी। जीरो पावर्टी स्कीम से रूबी जैसे प्रदेश के 13 लाख 57 हजार परिवारों को गरीबी से ऊबारने की दिशा में काम किया जा रहा है।

अशोक लेलैंड में मिली रूबी के पति राम सागर को नौकरी

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सबसे निचले स्तर पर जीवन-यापन करने वाले परिवार का जीवन स्तर सुधारने के लिए जीरो पावर्टी स्कीम की शुरुआत की है। इसके जरिये प्रदेश के 25 लाख परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देने के साथ उनकी सालाना आय 1,25,000 रुपये प्रति परिवार करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे ही परिवार को चिन्हित करने का प्रदेश भर में अभियान चल रहा है। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरुप मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जीरो पावर्टी स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में लखनऊ के गोसाईगंज स्थित सिलौली गांव की रूबी के परिवार को पहला बेनिफिशरी चुना था। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने ऑफिस में रूबी के पति राम सागर को हिंदुजा ग्रुप की अशोक लेलैंड कंपनी में नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा। मालूम हो कि योगी सरकार ने सरोजनीनगर में बंद स्कूटर इंडिया की जमीन को हिंदुजा ग्रुप को इलेक्ट्रिक बसों की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह अलॉट की है, जहां अगले एक साल में मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी। हिंदुजा फैमिली के एडवाइजर एसके चढ्ढा ने बताया कि राम सागर को प्लांट में काम करने के लिए एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑफर लेटर के साथ उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। फिलहाल वह साइट पर काम करेंगे।

राम सागर को सैलरी संग मिलेंगे वैल्यू एडेड एलाउंस

अशोक लीलैंड लखनऊ के प्रोजेक्ट हेड शक्ति सिंह ने बताया कि प्लांट में यूपी के 12 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसी के तहत राम सागर को नौकरी दी गयी है। कंपनी के एचआर हेड सौरभ सजवाण ने बताया कि राम सागर को कंपनी की ओर एक अच्छा पैकेज दिया गया है। इसके अलावा उन्हें कंपनी की ओर से मूल वेतन के अलावा वैल्यू एडेड एलाउंस भी दिये जाएंगे। इसमें एचआरए एलाउंस, हर माह बोनस, यूनिफॉर्म की कास्ट और कैंटीन में फ्री खाने की व्यवस्था शामिल है। इसके साथ ही पीएफ के लिए अलग से प्रावधान किया गया है, जिसमें ईएसआई की सुविधा भी शामिल है।

इक्यूवेलेंसी सर्टिफिकेट कोर्स से शिक्षित होंगे राम सागर

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राम सागर पढ़ा लिखा नहीं है। उसे ट्रेनिंग के बाद सम्मानजनक पद पर प्रमोट करने के लिए इक्यूवेलेंसी सर्टिफिकेट कोर्स से जोड़ा जाएगा। यह कोर्स भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें राम सागर जैसे लोगों को बिना किसी स्कूल गए, क्लास-5 से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई करायी जाती है। इसके साथ ही पास का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है ताकि वह इसके जरिये सम्मानजनक पद पर नौकरी कर सके। मुख्य सचिव ने बताया कि राम सागर को यूपी स्किल्ड स्कीम के तहत अप्रेंटिसशिप की सुविधा दिलायी जाएगी। इससे जहां राम सागर स्किल्ड का लाभ मिलेगा उठा सकेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें हर माह 1500 रुपये की धनराशि भी मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com