‘गुम है किसी के प्यार में’ लव ट्रायंगल बना फैंस का फेवरेट, सीरियल की नई कहानी ने टॉप शोज को किया पीछे

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं, टॉप 5 पर कौन-कौन से शोज शामिल हैं.

 टीवी की दुनिया में मेकर्स टीआरपी के लिए शो में कड़ी मेहनत करते हैं. हर हफ्ते उन्हें टीआरपी रिपोर्ट का इंतजार रहता है, जिससे पता चलता है कि दर्शकों को शो कैसा लगा रहा है.  इस बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. पिछले काफी समय से गुम हैं किसी के प्यार (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) में टॉप 5 की लिस्ट से बाहर था. लेकिन पिछले हफ्ते से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिला है और इस बार तो इसने टॉप शोज को पीछे कर दिया है. चलिए जानते हैं, टॉप 5 पर कौन-कौन से शोज शामिल हैं.

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

 

स्टार प्लस का सीरियल ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ पिछले काफी हफ्तो से चौथे पर था. लेकिन इस बार ये शो नीचे लुढकर पांचवे नंबर पर पहुंच गया है. ऐसा लग रहा है शो में चल रही कहानी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब से अरमान और अभिरा का तलाक सीन चल रहा है. तब से शो की टीआरपी नीचे गिर गई है.  हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबला इस हफ्ते शो पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंचा है.

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कई महीनों तक टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जमे रहने के बाद ‘उड़ने की आशा’ नीचे लुढ़क रहा है. पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर रहने के बाद इस बार ये शो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

 

गुम है किसी के प्यार में लीप आ गया है और शो की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. यहीं वजह है कि टॉप 5 से बाहर होने के बाद इस बार ये शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

अनुपमा (Anupamaa)

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा (Anupamaa) में कोठारी परिवार की एंट्री के बाद शो  फिर से नंबर 1 बन गया है. फैंस को प्रेम के परिवार की कहानी पसंद आ रही है.

All Image Source- Social Media

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com