सूरत : खुली गटर में गिरा दो साल का मासूम, 18 घंटे बाद भी तलाश जारी

बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के साथ बाजार गया था, तभी वह रोड पर खुले गटर में अचानक गिर गया। ये घटना बुधवार शाम को घटित हुई। इसके बाद बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पिछले 18 घंटे से बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसडी धोबी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुधवार शाम को फोन पर सूचना मिली थी कि एक बच्चा खुले गटर में गिर गया है। इसके दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, यहां दो ड्रेनेज लाइन है, जिसमें से एक बारिश और दूसरी ड्रेनेज लाइन है। जिस जगह बच्चा गिरा है, वहां से करीबन 700 मीटर से अधिक की दूरी पर स्थित सभी मैनहोल को खुलवाया गया और इसके बाद जवानों की टीम को उसमें उतारा गया था, लेकिन सर्च अभियान के दौरान बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। बुधवार शाम से जारी सर्च ऑपरेशन गुरुवार सुबह भी जारी रहा है। बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, ड्रेनेज की लाइन किसी अन्य लाइन से जुड़ी हुई है, इसलिए अब पानी के प्रेशर का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि बच्चे को निकाला जा सके। इसके अलावा एक अन्य लाइन पर भी टीम को तैनात किया गया है। बच्चे की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है।

बता दें कि बच्चे का परिवार सूरत के अमरोली छपराभाठा स्थित सुमन साधना आवास में रहता है। दो वर्षीय बच्चे का नाम केदार शरद वेगाद है। वह बुधवार शाम अपनी मां के साथ सब्जी मार्केट में गया था। इस दौरान वह अचानक 120 रोड पर खुले गटर में गिर गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com