अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वीर पहाड़िया इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच वीर का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया जाता है. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
नेपोटिज्म के सवाल पर क्या बोले वीर?
हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर से नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया. दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) अपने प्रोडक्शन के बैनर तले सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को लॉन्च करने वाले हैं. ऐसे में वीर पहाड़िया से पूछा गया, ‘आपको नहीं लगता कि करण जौहर ये जानबूझकर करते हैं? उनको ऐसा कहा जाता है कि वो नेपो किड्स को ही लॉन्च कर रहे हैं’ जैसे ही वीर पहाड़िया कुछ जवाब देने जाते हैं, उनकी टीम उन्हें ऐसा करने से रोक देती है.
वीर पहाड़िया ने टाला सवाल
वीडियो में आगे वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) अपनी टीम से कहते हैं कि उन्हें इस सवाल का जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन उनकी टीम उन्हें ऐसा करने से रोक देती है और फिर वीर सवाल का जवाब देने से मना कर देते हैं. हालांकि वो कहते है कि अगली बार इसके बारे में बात करेंगे. वहीं अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वीर अपनी पीआर टीम की मदद के बिना एक भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं.