प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की वीडियो सामने आई है.
एथनिक लुक में दिखीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने भाई की हल्दी सेरेमनी में पीले रंग के आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने पीले कलर का लहंगा-चोली पहना है और साइड दुपट्टा कैरी किया है. अपने लुक को पुरा करने के लिए हसीना ने कानों में हैवी एयपरिंग पहने हैं.इस दौरान उनके साथ उनकी सासू मां भी है, जो पीले रंग की साड़ी में दिख रही हैं. इससे एक दिन पहले भी एक्ट्रेस को एथनिक लुक में स्पॉट किया गया था.
होने वाली भाभी की फोटोज आईं सामने
दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम (Neelam Upadhyay) की भी मेहंदी-हल्दी की फोटोज सामने आई हैं. नीलम उपाध्याय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं. नीलम के हाथों पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रच चुकी है. वहीं, उनकी हल्दी का भी लुक सामने आया है, जिसमें वो पीले आउटफीट में दिखी. नीलम ने इसके साथ व्हाइट कलर की फ्लोरल ज्वेलरी से लुक को पुरा किया.