सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने वीडियो बनाते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा, आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं।

आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बैरिकेडिंग खासकर उन स्थानों पर की जा रही है, जो आम आदमी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। उनका कहना था, बाइक, स्कूटर, कार की अनुमति नहीं है। लोग वोट कैसे डालेंगे? क्या बुजुर्ग और दिव्यांग 200 मीटर चलकर वोट देने जाएंगे? उन्होंने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सवाल किया कि यह किस कानून या नियम के तहत हो रहा है?

इस मामले पर दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, बुजुर्गों और जिनके लिए चलना मुश्किल है, उनके लिए अपवाद है। वे अपनी कार अंदर लाकर वोट डाल सकते हैं। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है, और हम उन स्थानों की जांच करेंगे जहां सौरभ भारद्वाज चिंता जता रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आप के गढ़ों में दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है। चिराग दिल्ली मतदान केंद्र पर यह व्यवस्था है। मेट्रो से पैदल चलकर आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और कहा जा रहा है कि दूसरी तरफ से आओ।

उनका कहना था कि ट्रैफिक पुलिस ने यह बैरिकेडिंग सिर्फ गरीब गांव वालों को परेशान करने के लिए की है और इसे चुनाव में हस्तक्षेप मानते हुए उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com