NSS: महिमा कश्यप द्वारा योग सत्र आयोजित

लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाइयों ने दिन की शुरुआत NSS गीत से की। इसके बाद महिमा कश्यप द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग सत्र के बाद, स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान था इस दिन का मुख्य आकर्षण “युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और पीसीओएस का प्रभाव: एक जीवनशैली विकार” विषय पर व्याख्यान था। यह व्याख्यान डॉ. शिखा शर्मा, सहायक प्रोफेसर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग, स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, लखनऊ द्वारा दिया गया। डॉ. शिखा शर्मा का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बीना राय द्वारा किया गया।

NSS अध्यक्ष अंजलि ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। अपने व्याख्यान में, डॉ. शिखा शर्मा ने पीसीओएस और अन्य महिला स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। आयुर्वेद के विषय में भी विस्तार से बताया। स्वयंसेवकों ने इस विषय में गहरी रुचि दिखाई और अपने प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. शिखा शर्मा ने बड़े उत्साह के साथ उत्तर दिया। मासिक धर्म स्वच्छता और “जॉय ऑफ गिविंग” पहल महिला स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैबिनेट गंज, लखनऊ में सैनिटरी पैड वितरण अभियान आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और आवश्यक सैनिटरी उत्पाद वितरित करना था। इसके अतिरिक्त, “जॉय ऑफ गिविंग” अभियान के तहत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जियामऊ का दौरा किया गया, जहां कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को शैक्षिक सहायता प्रदान की गई।

NSS स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए और उन्हें स्टेशनरी एवं स्नैक्स वितरित किए। द्वितीय सत्र में बेवजह संगठन की विभिन्न समितियों ने टीम भावना को मजबूत करने और सामूहिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों से स्वयंसेवकों को सहयोग, आत्मनिरीक्षण और व्यक्तिगत विकास के अवसर मिले। इसके बाद, स्वयंसेवकों ने पाँचवे दिन की गतिविधियों की योजना बनाई। शिविर का समापन NSS गीत के साथ हुआ इसके अतिरिक्त, NSS इकाई की अध्यक्ष कशिश चौरसिया, प्रतीक्षा निगम और अंजलि, सचिव महिमा कश्यप, और संयुक्त सचिव हर्षिता जीना के नेतृत्व एवं समन्वय की विशेष रूप से सराहना की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com